रुड़की के ढंडेरा स्थित उपडाकघर के तत्कालीन ग्रामीण डाक सेवक की ओर से लोगों के बचत, सावधि और सुकन्या समृद्धि के खातों में धोखाधड़ी कर 43 लाख से अधिक का गबन किए जाने के मामले में सीबीआई देहरादून ब्रांच ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की ढंढेरा स्थित उपडाकघर में तैनात पोस्टमास्टर राकेश मोहन शर्मा ने नवंबर 2009 से सितंबर 2021 तक 67 बचत खातों में हेराफेरी कर लाखों का गबन किया। इस मामले में वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक देहरादून जगत सिंह बिष्ट ने 28 अगस्त को पुलिस अधीक्षक सीबीआई, देहरादून के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि उपडाकघर में तैनात ग्रामीण डाक सेवक राकेश मोहन शर्मा निवासी संजय गांधी कॉलोनी रुड़की ने नवंबर, 2009 से सितंबर, 2021 की अवधि के दौरान सरकारी अभिलेखों में जालसाजी की, डाकघर के खातों में हेराफेरी की और ढंडेरा डाकघर में 59 बचत खातों, 03 सुकन्या समृद्धि खातों और 05 सावधि जमा खातों में 43 लाख 48 हजार 700 रुपये राशि का बेईमानी से गबन किया। सीबीआई देहरादून ब्रांच ने धोखाधड़ी एवं गबन समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर निरीक्षक महेश्वर प्रसाद पुरवाल को जांच सौंपी है। बताया गया है कि गबन का यह मामला 28 अक्तूबर 2021 को सामने आया था। जिसके बाद 18 नवंबर को 2021 को सहायक अधीक्षक डाकघर रुड़की भरत सिंह की अध्यक्षता में विभागीय जांच टीम बनाई गई। जांच के दौरान खातों में की गई हेराफेरी से लाखों के गबन की पुष्टि हुई है।