धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चार साल पहले सीवर लाइन बिछाने का शुरू हुआ काम आज तक पूरा नहीं हो सका है। एडीबी इसकी कार्यदायी एजेंसी है। लाइन कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। आरोप है कि एडीबी के अधिकारियों ने सीवर लाइन डालने में भी लापरवाही की है। लाइन को बिंदाल नदी के किनारे के बजाय एक जगह पर नदी की तरफ मोड़ दिया। नदी की चौड़ाई कम होने से बरसात में पानी के बहाव से जगह-जगह से पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। दरअसल, 600 करोड़ की योजना के अंतर्गत धर्मपुर विधानसभा के पांच वार्डों के लिए एडीबी की ओर से बिंदाल नदी के किनारे सीवर लाइन बिछाई गई है। लाइन से बंजारावाला, केदारपुर, मोथरोवाला, देहरखास, विद्या विहार वार्डों को कवर किया जाना है। चानचक होते हुए बिंदाल नदी से सीवर लाइन को एक स्कूल के पास एसटीपी में जोड़ा जाना है। पूर्व सभासद मोहम्मद यासीन, सतीश कुमार का आरोप है कि कार्यदायी एजेंसी ने चानचक पुल से सीवर लाइन को किनारे से हटाकर नदी में अंदर की तरफ मोड़कर पुश्ता बना दिया। इससे नदी की चौड़ाई कम हो गई। जब बरसात हुई तो नदी की चौड़ाई कम होने की वजह जगह-जगह से पुश्ता टूट गया है। आरोप है कि एक प्रापर्टी डीलर को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है।
Related Posts
11 दुकानदारों पर लगाया 3300 रुपये का जुर्माना
नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 11 दुकानदारों के चालान किए हैं। जिन पर कुल 3300 रुपये का जुर्माना लगाया गया।नगर निगम प्रशासन की ओर से प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन और गंदगी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को निगम की टीम […]
प्रदेश में गरीबों के आशियाने के लिए शुरू करेगा सर्वे आवास विभाग, समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत देशभर में तीन करोड़ मकानों की स्वीकृति दी गई है। जिनमें से एक करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उत्तराखंड के गरीबों के लिए आवास की आवश्यकताओं को आवास विभाग जल्द सर्वे करेगा। सर्वे के आधार पर केंद्र को […]
30 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट, 75 ट्रैप कैमरों से रखी जाएगी वन्यजीवों पर नजर
गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोले जाते हैं, जिन्हें 30 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिया जाता है। ग्रीष्मकाल में जहां वन्यजीवों की निगरानी के लिए वनकर्मी नियमित रूप से गश्त करते हैं। देश के तीसरे सबसे बड़े गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट शीतकाल के लिए […]