नवरात्र में सब्जियों और फलों के दामों भारी उछाल आ गया है। कई सब्जियां दोगुने दामों पर आ गई है। आमजन सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी से परेशान है। बृहस्पतिवार से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही सब्जियां और फलों के दाम भी आसमान छूने लगे है। ऐसे में गृहिणियों का किचन का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। टमाटर के दामों में रोजाना उछाल आ रहा है। त्योहारों से लेकर वैवाहिक सीजन भी प्रारंभ हो गया है। ऐसे में सब्जियां की मांग अधिक रहती है। बाजारों में दाम अधिक होने के कारण लोग ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजार में सस्ती सब्जियों को तलाशने पहुंच रहे है। डोईवाला में व्यापारी देहरादून और ज्वालापुर की मंडी से सब्जी और फलों को लाते है। गृहिणी ज्योति यादव, अनीता, रीना गुप्ता आदि ने बताया कि सब्जियों के दाम काफी बढ़ रहे है। जिससे रसोई का बजट भी गड़बड़ाने लगा है। प्रतिदिन उपयोग में आने वाला टमाटर, प्याज, आलू के दाम लगातार बढ़ रहे है। वहीं, सब्जी विक्रेता रवि पांचाल ने बताया कि सब्जियाें के भाव मंडियों में ही तेज है। बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से फसल भी प्रभावित हुई है।
Related Posts
शीतकाल के लिए बंद हुए चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई डोली
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज बंद हो गए हैं। वहीं द्वितीय केदार मध्यमेश्वर की कपट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज बृहस्पतिवार को ब्रह्म मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। रुद्रनाथ जी की उत्सव विग्रह डोली अपने शीतकालीन […]
इस यात्राकाल में 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, इन कारणों से कम रही संख्या
पिछले दो सालों की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या कम रही। यात्रा का रविवार को बदरीनाथ के कपाट बंद होने के साथ समापन हो गया है। बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। हालांकि, पिछले दो साल की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या में काफी […]
खाद्य पदार्थों के नमूनों में मिली कमियों पर लगाया 2.60 लाख का जुर्माना
रुद्रपुर। बीते दिनों खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच में मिली कमियों पर कारोबारियों के खिलाफ 2.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। न्याय निर्णायक अधिकारी ने दायर वादों पर सुनवाई के बाद कारोबारियों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। जिला अभिहित अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र फुलारा ने बताया कि तीन मार्च 2023 को केंद्रीय […]