कोतवाली क्षेत्र के बंशीपुर में भूमि बेचने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में बंशीपुर के आनंद भवन निवासी आनंद सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने डाकपत्थर रोड के पीछे एलआईसी कार्यालय के पास निवासी गुरुबचन सिंह से रसूलपुर में भूमि और उस पर बनी बनी दुकान का सौदा किया था। बताया कि 28 लाख रुपये भूमि की खरीद के लिए अनुबंध तैयार किया गया था। उन्होंने गुरुबचन को अलग-अलग तिथियों में 20 लाख रुपये दिए थे। अनुबंध की शर्ताें का उल्लंघन करते हुए गुरुबचन ने किसी और के साथ अनुबंध कर लिया। जब रुपये वापस मांगे तो गुरुबचन सिंह, विकासनगर निवासी सतविंदर सिंह और गुरदीप सिंह ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Related Posts
मंत्री ने किया पांच करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की 5 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कार्य कर रही है। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित भरत विहार मैदान में मंत्री अग्रवाल ने एमडीडीए की विकास […]
विकासनगर में 5.24 करोड़ की लागत से होगी ब्लैक स्पॉट की मरम्मत
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत हरबर्टपुर से लेकर कालसी तक करीब 15 किमी हिस्से को दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जगह जगह निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। करीब 5.24 करोड़ की लागत से जगह-जगह ब्लैक स्पॉट की मरम्मत के साथ ही […]
व्यावसायिक भवन के नक्शे पर फर्जी स्वीकृति दर्शाने के बाद दो आर्किटेक्ट पर मुकदमा, इमारत सील
दोनों ने उनके कॉमर्शियल भवन का नक्शा बनाया और इस पर फर्जी तरीके से एमडीडीए की स्वीकृति दर्शा दी। जब मामला सामने आया तो एमडीडीए ने भवन सील कर दिया। अब पीड़ित की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के दो आर्किटेक्टों ने एक बिल्डर के साथ धोखाधड़ी की। दोनों […]