एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में उत्तराखंड मुक्त विवि के परिसर का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। यहां करीब 22 बीघा भूमि पर विवि के परिसर का निर्माण होना है। विवि प्रशासन का कहना है कि जल्द भूमि पूजन कर निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। उत्तराखंड मुक्त विवि क्षेत्र में पहला परिसर बनाने जा रहा है। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बुल्लावाला में 22 बीघा भूमि चिह्नित है। बीते वर्ष जुलाई में तहसील प्रशासन और विवि प्रशासन ने भूमि हस्तांतरण की प्रकिया भी पूरी कर ली है। भूमि पर विवि प्रशासन की ओर से तारबाड़ की गई है। यहां परिसर निर्माण के लिए विवि प्रशासन ने 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान को भेजा है। विवि की योजना के तहत यहां आदर्श अध्ययन केंद्र, प्रशासनिक भवन और गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाना है। परिसर बनने से गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा और हल्द्वानी नहीं जाना पड़ेगा। चयनित भूमि पर तारबाड़ की गई है। जल्द भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
Related Posts
80 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को दो जगहों पर 80 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा काम शुरू करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ दो टीमों ने अभियान चलाया। पहली कार्रवाई […]
जल्द बन जाएगा मंडी समिति का भवन, काश्तकारों को मिलेगा लाभ
नौगांव (उत्तरकाशी)। छह माह के भीतर नवनिर्मित मंडी समिति का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। धारी वल्ली में 0.547 हेक्टेयर भूमि पर 9.90 करोड़ लागत से निर्माणाधीन मंडी समिति के भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। मंडी समिति ने निर्माणाधीन भवन में फसलों की बिक्री के लिए कुल 16 दुकानें तैयार की गई […]
शराब बनाने वाली कंपनी में कर विभाग ने मारा छापा, चार साल से नहीं किया था टैक्स जमा; दस्तावेज जब्त
राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने काशीपुर में शराब निर्माता कंपनी का औचक निरीक्षण किया। कंपनी की ओर से चार साल से टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा था। कंपनी प्रबंधन ने मौके पर ही पांच लाख रुपये जमा कर दिए। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की टीम […]