वन भूमि में बनाई गईं 40 झोपडियां तोड़ी

40 huts built on forest land were demolished
खटीमा। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को आरक्षित वनक्षेत्र सालबोझी में अतिक्रमण कर बनाई गई करीब 40 झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा वन भूमि में झोपड़ी बनाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पीलीभीत मार्ग स्थित आरक्षित वनक्षेत्र सालबोझी में बनाई गई झोपड़ियों के ध्वस्तीरकण की कार्रवाई शुरू की। वन कर्मियों ने एक के बाद एक करीब 40 झोपड़ियों को ध्वस्त कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। वन क्षेत्राधिकारी जोशी ने बताया कि सालबोझी से कुछ समय पूर्व लकड़ियों के टालों को हटाने के दौरान अवैध रूप से बनाई गई झोपड़ियों को भी तोड़ा गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने दोबारा झाेपडियां बना ली थीं। उच्च अधिकरियों के निर्देश पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *