हरिद्वार में गंगा और हाईवे के बीच दो पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। अनुबंध के आधार पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की इस भूमि को कांवड़ यात्रा, कुंभ और स्नान पर्व के लिए उपयोग में लेने की शर्त रखी गई है। बावजूद इसके इसी क्षेत्र में वेंडिंग जोन विकसित किया गया, इसी जमीन में पार्किंग विकसित कर दी गई। लापरवाही यह है कि यह सब करते हुए वर्ष 1996 में हुए हादसे की भी अनदेखी की गई, जिसमें एकल आयोग की जांच समिति ने गंगा पार घाटों के किनारे समूचे क्षेत्र को खाली रखने की सिफारिश की थी। वर्तमान में हालत यह है कि छोटे स्नान पर्व और सप्ताहंत पर करीब 10 हजार वाहनों का बेड़ा धर्मनगरी में पहुंचता है। जबकि मौजूदा समय में पार्किंग की कुल क्षमता दो हजार वाहनों की भी नहीं है। हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद रोड़ीबेलवाला में खाली भूमि पर चल रही पार्किंग को हटा दिया गया। अब वहां एचआरडीए अवस्थापना विकास मद से सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य कर रहा है। रोड़ीबेलवाला पार्किंग का संचालन ठप होने के बाद से यात्री जहां-तहां वाहन खड़े करते हैं। जिससे शहर से लेकर हाईवे तक पर जाम की स्थिति बनती है। शासन या नगर निकाय स्तर से भी स्थायी तौर पर पार्किंग की व्यवस्था को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है। ऐसे में सामान्य स्नान पर्व या सप्ताहंत पर भी शहर जाम की चपेट में रहता है। बीते कुछ स्नान पर्व पर पुलिस ने भी दावे किए और पूरा रोड मैप तैयार कर डायवर्जन तक किया गया, लेकिन जाम से मुक्ति दिलाने में नाकामयाबी हाथ लगी।
Related Posts
बाड़ाहाट रेंज में साल्ड रोड पर धधक उठे जंगल, वन संपदा के साथ आवासीय भवनों को भी खतरा
आग से वन संपदा के साथ वन्यजीवों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। वहीं आग से आवासीय भवनों को भी खतरा बना हुआ है। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे जंगलों में वनाग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार देर शाम बाड़ाहाट रेंज के साल्ड रोड से लगे जंगलों में आग […]
महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, लक्ष्मण ने तपोवन में कई वर्षों तक तपस्या की थी
तपोवन स्थित प्राचीन शेषावतार श्री लक्ष्मण मंदिर परिसर में संत सम्मेलन आयोजित हुआ। नगर क्षेत्र के महामंडलेश्वर, संत और महंतों ने प्रभु श्रीराम की लीलाओं का गुणगान किया। बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य ने सम्मेलन का आयोजन किया। महामंडलेश्वर ईश्वरदास ने कहा कि उत्तराखंड श्रीराम की तपस्थली […]
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सात प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, चालान
काशीपुर। दो मॉल व एक कांप्लेक्स में स्थित सात प्रतिष्ठानों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगते ही कई संचालक प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए। टीम ने सात प्रतिष्ठानों के खिलाफ एसओपी का पालन नहीं करने पर 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान […]