उत्तरकाशी। जनपद के सभी विकासखंडों में बहुउद्देशीय कॉमन मार्केटिंग सेंटर का निर्माण होगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिला सहकारी विकास समिति की बैठक में सहकारिता के माध्यम से प्रत्येक विकासखंड में बहुउद्देशीय कॉमन मार्केटिंग सेंटर के निर्माण की परियोजना तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। बैठक में डीएम ने बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को सक्षम और आत्मनिर्भर व्यावसायिक इकाई के रूप में प्रोत्साहित करने के लिए सभी विकासखंडों में कॉमन मार्केटिंग सेंटर स्थापित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने एडीएम को भूमि चिह्नित और डीडीओ सहित जिला सहायक निबंधक (सहकारिता) को परियोजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से कृषि और सहबद्ध सेक्टर को विकसित करने के लिए संबंधित विभागों और संगठनों को संयुक्त प्रयास करना चाहिए। वहीं उन्होंने बहुद्देश्यीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (एमपैक्स) को मजबूत बनाने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने जिले में गठित एमपैक्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर ऋण वितरण और वसूली की स्थिति में सुधार नहीं आता है, तो इसके लिए संबंधित सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) की जिम्मेदारी होगी और एमपैक्स सचिवों के वेतन की मद में दी जाने वाली सहायता राशि भी रोक दी जाएगी।
Related Posts
नारसन में गंग नहर की पटरी पर मिला अधजला शव, अधिकारी मौके पर पहुंचे, नहीं हुई शिनाख्त
अधजला शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच में जुटी है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नारसन में गंग नहर की पटरी पर अधजला शव मिला है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटे हैं। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई […]
हाईवे पर बंद ट्रैफिक सिग्नल लाइट बंद, हादसे का खतरा
हाईवे पर दिन-रात छोटे और बड़े हजारों वाहन चल रहे हैं। ऐसे में बहादराबाद बाइपास तिराहे की ट्रैफिक सिग्नल लाइट बंद होने से हादसे का खतरा बना रहता है। लाइट बंद होने से पुलिस को ट्रैफिक का संचालन करना पड़ता है। बहादराबाद बाईपास चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट काफी समय से बंद पड़ी है। इस […]
हरिद्वार में मेला भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, बैरागी कैंप में हटाई गई झोपड़ियां
हरिद्वार में मेला भूमि से हटाया गया अतिक्रमण। बैरागी कैंप में जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग ने झोपड़ियां को तोड़ा। बाकियों को दी गई खाली करने की चेतावनी।