उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे की बदहाल स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। जिला मुख्यालय के ज्ञानसू क्षेत्र में हाईवे पर बीआरओ ने पैचवर्क शुरू कराया है, लेकिन मुख्यालय से लगे गंगोरी और नेताला में हाईवे पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं। इससे यहां तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में गंगोत्री हाईवे सामरिक और धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां एक ओर हाईवे से जहां सेना भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकियाें तक पहुंचती है। वहीं, हर साल लाखों तीर्थयात्री हाईवे से होकर चारधाम यात्रा करते हैं। बावजूद इसके चारधाम सड़क परियोजना में हाईवे का चौड़ीकरण कार्य लंबित है। चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित होने से मरम्मत के कार्यों की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय के ज्ञानसू क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद बीआरओ ने हाईवे पर पैचवर्क शुरू कराया है, लेकिन मुख्यालय से महज तीन से आठ किमी की दूरी पर गंगोरी व नेताला में हाईवे की स्थिति बदहाल है। यहां बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी का जमाव हो रहा है। इससे वाहन सहित दोपहिया वाहनों का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
Related Posts
बस पांच दिन और, फिर दो महीने ऋषिकेश में बंद रहेगी राफ्टिंग
गंगा में साहसिक खेलों के लिए बस पांच दिन और हैं। इसके बाद 1 जुलाई से ऋषिकेश में राफ्टिंग के शौकीनों को इसके लिए करीब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। गंगा के जलस्तर को देखते हुए राफ्टिंग 1 सितंबर से फिर शुरू हो सकेगी। लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन आदि क्षेत्रों में 350 […]
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में होगा टनल पार्किंग का निर्माण
उत्तरकाशी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टनल पार्किंग का निर्माण होगा। जिला प्रशासन ने गंगोत्री धाम में जहां टनल पार्किंग के निर्माण के लिए प्रारंभिक तौर पर प्रस्तावित एलाइनमेंट को अनुमोदन के लिए शासन को भेज दिया है, वहीं यमुनोत्री क्षेत्र में एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर […]
दस को यात्रा का श्रीगणेश…चुनौतियां कम नहीं
10 मई को तीन धामों के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा का श्रीगणेश हो जाएगा। चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की तैयारी है, लेकिन चुनौतियां भी कम नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यात्रा तैयारियों पर नजर है। चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए प्रदेश सरकार तैयारियों में […]