गंगोत्री हाईवे : गंगोरी और नेताला मेंं गड्ढे ही गड्ढों की भरमार

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे की बदहाल स्थिति में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। जिला मुख्यालय के ज्ञानसू क्षेत्र में हाईवे पर बीआरओ ने पैचवर्क शुरू कराया है, लेकिन मुख्यालय से लगे गंगोरी और नेताला में हाईवे पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं। इससे यहां तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में गंगोत्री हाईवे सामरिक और धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां एक ओर हाईवे से जहां सेना भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकियाें तक पहुंचती है। वहीं, हर साल लाखों तीर्थयात्री हाईवे से होकर चारधाम यात्रा करते हैं। बावजूद इसके चारधाम सड़क परियोजना में हाईवे का चौड़ीकरण कार्य लंबित है। चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित होने से मरम्मत के कार्यों की ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय के ज्ञानसू क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद बीआरओ ने हाईवे पर पैचवर्क शुरू कराया है, लेकिन मुख्यालय से महज तीन से आठ किमी की दूरी पर गंगोरी व नेताला में हाईवे की स्थिति बदहाल है। यहां बीच सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी का जमाव हो रहा है। इससे वाहन सहित दोपहिया वाहनों का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *