उत्तरकाशी। गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों की सेहत एक सौ करोड़ से सुधरेगी। इसके लिए शासन ने सड़कों के डामरीकरण के लिए करीब एक सौ करोड़ धनराशि की स्वीकृति दे दी है। साथ ही सड़कों के सुरक्षात्मक कार्य के साथ क्रश बैरियर भी लगाए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम हो पाएगा। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान पत्रकारों से वार्ता में कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र, राज्य और देश की मुख्य लाइफलाइन होती है। यह अर्थव्यवस्था का एक मुख्य भाग है। उन्होंने बताया कि गंगोत्री विधानसभा में सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए शासन की ओर से करीब एक सौ करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह विभिन्न मदों में दी गई है। साथ ही सड़क से संबंधित सभी विभागों को यह धन आवांटित हो रहा हैै। चौहान ने बताया कि सबसे अधिक लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण और सुरक्षात्मक कार्यों के लिए धनराशि मिली है। साथ ही पीएमजीएसवाई सहित ग्रामीण निर्माण विभाग की सड़कों के नवीनीकरण और नवनिर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। कहा कि गंगोत्री विधानसभा में आठ सड़कों पर सुरक्षात्मक कार्य के साथ 16 मोटर मार्गों का डामरीकरण होना है। वहीं, छह सड़कों पर सुरक्षा के लिए क्रश बैरियर लगेंगे। साथ ही 33 सड़कों का निर्माण राज्य वित्त और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत किया जाएगा। इन सभी में स्वीकृति के बाद की आगे की कार्रवाई प्रशासन और संबंधित विभागों ने शुरू कर दी है। विधायक ने जोशियाड़ा हेलिपैड में नियमित हेली सेवा की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। कहा कि यह गंगोत्री विधानसभा में पर्यटन, चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अभिनव पहल है।
Related Posts
होम स्टे योजना में सब्सिडी के लिए कमरों की संख्या बढ़ाने की तैयारी, नीति में संशोधन का प्रस्ताव
वर्तमान में होम स्टे में छह कमरों के निर्माण के लिए प्रति रूम 60 हजार सब्सिडी है।उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद नीति में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। पर्यटकों को ठहरने की सुविधा और स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने को संचालित होम स्टे योजना में सब्सिडी के लिए कमरों की संख्या बढ़ाने की […]
आज से चार हजार तीर्थयात्रियों को होगा पंजीकरण, टोकन जारी
चारधाम तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा प्रशासन की ओर से पंजीकरण का कोटा चार हजार किया गया है। जबकि बुधवार को तीन हजार तीर्थयात्रियों का काउंटर पर ऑफलाइन पंजीकरण किया गया। एक हजार का स्लाॅट बढ़ने पर तीर्थयात्रियों को राहत मिलेगी। चारधाम यात्रा पंजीकरण काउंटर पर बुधवार को तीन हजार तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया […]
बुजुर्ग और युवा ही नहीं बच्चों में भी दिखा उत्साह, अब तक 66 हजार से ज्यादा ने किए दर्शन
परिवार के साथ बच्चे भी दर्शन के लिए धामों में पहुंच रहे हैं। अब तक 66 हजार से अधिक बच्चे दर्शन कर चुके हैं। चारधाम धाम यात्रा करने के लिए बुजुर्गों व युवाओं के साथ ही बच्चों में खासा उत्साह है। इसकी तस्दीक दर्शन करने वाले बच्चों के आंकड़े कर रहे हैं। अब तक […]