खसरा-खतौनी के ऑनलाइन और अपडेशन करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को खसरा-खतौनी को ऑनलाइन और अपडेशन की प्रकिया को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन खाता खतौनी में अंश–निर्धारण करने की समस्या को पुराने भू-अभिलेखों के आधार पर समाधान करने एवं इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सभी खातों को आधार से लिंक किए जाने के भी निर्देश दिए। शनिवार को डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रचलित सर्किल दरों के पुनरीक्षण, खसरा/सजरा, जेड ए और नॉन जेड ए, खतौनी पुनरीक्षण, निर्विवाद दाखिल खारिज, सर्वेक्षण एवं अभिलेख संक्रिया कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि जनपद में सभी जमीनों का ऑनलाइन मैपिंग का कार्य पूरा हो गया है। इसलिए अब खातों में अंश निर्धारण की प्रक्रिया को पूरा करने में तेजी लाई जाए। इससे भूमि संबंधित सभी अभिलेख ऑनलाइन प्राप्त किए जा सकेंगे। डीएम ने अवैध खनन से सबंधित मामलों पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी अवैध खनन, भंडारण जैसी शिकायतों पर एसडीएम वहां पर स्थलीय निरीक्षण करें। डीएम ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि भूमि की प्रचलित सर्किल दरों का भी पुनरीक्षण कर दरों को बढ़ाने की आवश्यकता है। इसलिए इन मामलों में भी कार्रवाई को जल्द शुरू करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *