खटीमा। न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ प्लॉट बेचने के नाम पर आठ लाख 75 हजार की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित ने प्लॉट के नाम पर सरकारी भूमि बेचने का आरोप लगाया है। मझोला निवासी धर्मपाल ने बताया कि वर्ष 2014 को ग्राम-हल्दी में उन्हें रजिस्ट्री वाला प्लाॅट बताकर कागजात दिखाए। आरोपियों पर भरोसा कर वह प्लाॅट खरीदने के लिए राजी हो गए। सौदा 8,75,000 रुपये में तय हुआ। प्रथम बयाने के रूप उन्होंने 1,00,000 रुपये और दूसरे बयाने के रूप में 3,00,000 दिए। इसके बाद शेष 4,75,000 रुपये दे दिए। उन्होंने प्लाॅट के पूरी रकम की अदायगी के बाद जब अपने नाम रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो वे टालमटोल करने लगे। उनके कई बार प्लॉट की रजिस्ट्री कराने की बात कहने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करवाई गई। उन्होंने अपने स्तर पर उक्त प्लॉट की छान-बीन की तो पता चला कि जो प्लॉट उनको बेचा है, वह सरकारी भूमि है। फर्जी दस्तावेज बनाकर उनको दिए थे। उन्होंने आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने कहा कि वह भूमि सरकारी नहीं है। पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसएसपी को डाक के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उमरुखुर्द निवासी जाहिद, किफायत और भगचुरी निवासी जोगेंद्र मौर्या के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
गोविंदनगर में जमा कूड़े के ढेर से उठने वाली गंदगी से स्थानीय लोग परेशान
नगर निगम के गोविंदनगर में जमा कूड़े के ढेर और इससे उठती दुर्गंध से परेशान लोग मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी के पास पहुंच गए। लोगों ने उन्हें इस समस्या के जल्द समाधान की मांग वाला ज्ञापन सौंपा। बृहस्पतिवार को निवर्तमान पार्षद अजीत सिंह गोल्डी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगर निगम कार्यालय में […]
देवदार के पेड़ों को काटने वाले तस्करों पर कार्रवाई की मांग
लोहाघाट (चंपावत)। नगर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार दुर्लभ प्रजाति के देवदार के पेड़ों को अवैध रूप से काटने पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई है। विधायक ने वन विभाग और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। विधायक ने जल्द जांच कर दोषियों को पकड़ने की मांग की है। […]
अनुमति की आड़ में रात के अंधेरे में काट डाला बाग, ग्रामीणों ने किया हंगामा
बहादराबाद क्षेत्र में जिस भूमि को लेकर पहले काफी हो हल्ला हो रहा है, उसी में प्रॉपर्टी डीलरों और लकड़ी ठेकेदारों ने मिलकर रात अंधेरे के बीच हरे-भरे पेड़ों पर आरियां चलवा दी। अनुमति की आड़ में तमाम आम के हरे पेड़ों को साफ कर दिया गया। भनक लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र […]