हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में बनेगा हेलीपोर्ट, उद्योगों को मिलेगा लाभ

प्रदेश के हेलिपैडों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट प्रस्तावित हैं। इनमें 10 हेलीपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा जिससे उद्योगों को लाभ होगा।

Uttarakhand Cabinet Decision: Heliport will be built in SIDCUL area of Haridwar read All Updates in hindi

हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने प्रदेश सरकार ने हेलीपोर्ट निर्माण के लिए राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) की 8092 वर्ग मीटर जमीन मांगी है। कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर चर्चा के बाद निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया। प्रदेश के हेलिपैडों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट प्रस्तावित हैं। इनमें 10 हेलीपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा जिससे उद्योगों को लाभ होगा। यूकाडा ने सिडकुल की 8092 वर्ग जमीन हेलीपोर्ट निर्माण के लिए निशुल्क मांगी है। वर्तमान में इस जमीन की कीमत 10.51 करोड़ रुपये से अधिक है। यूकाडा को जमीन देने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्णय लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *