दीपावली से चमका बाजार, 200 करोड़ का हुआ कारोबार

हरिद्वार। दीपावली के त्योहार से धर्मनगरी के बाजार चमक उठे। धनतेरस, छोटी-बड़ी दीपावली और भैयादूज के लिए लोगों ने जमकर खरीदारी की। व्यापारियों के मुताबिक करीब 200 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। त्योहार पर कारोबार चलने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। ज्वेलरी, वाहनों के साथ साज-सज्जा व अन्य सामानों की खूब बिक्री हुई है। दीपावली के चलते ज्वालापुर के कटहरा बाजार, गुरुद्वारा रोड, सराफा बाजार, रेलवे रोड, कनखल चौक बाजार, रानीपुर मोड़, शिवालिक नगर आदि बाजारों में ग्राहकों की खूब भीड़ उमड़ी। सुबह से लेकर देर रात तक जमकर खरीदारी की गई। धनतेरस पर 300 से ज्यादा दोपहिया और चौपहिया वाहनों की खरीदारी हुई है। बर्तन, इलेक्ट्राॅनिक सामान, साज-सज्जा के अलावा अन्य उपकरणों की खूब बिक्री हुई। सोने चांदी की चमक भी पूरी बरकरार रही। बाजार की हर छोटी बड़ी दुकान पर भीड़ लगी रही। जिलेभर के बाजारों में करोड़ों का कारोबार हुआ है। नवदुर्गा व्यापार मंडल रेलवे रोड के अध्यक्ष रवि धींगड़ा ने बताया कि एक अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक करीब 200 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। चौक बाजार व्यापार मंडल का महामंत्री अतुल गुप्ता और सराफा कारोबारी अनुज गुप्ता ने बताया कि त्योहार से कारोबार चमका है। वाहनों के साथ ही सभी सामानों की जमकर खरीदारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *