आईएसबीटी परिसर के समीप संस्कृति विभाग का निर्माणाधीन संग्रहालय बजट के अभाव में बीते दस वर्षों से अधूरा है। संग्रहालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यह आसामाजिक तत्वों का रेन बसेरा बना हुआ है। संस्कृति विभाग अधूरा कार्य को पूरा करने के बजाय बजट का रोना रो रहा है। पर्यटक और धार्मिक स्थल होने के कारण वर्षभर इस क्षेत्र में हजारों तादाद में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है। चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव भी ऋषिकेश है। देशी, विदेशी पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए संस्कृति विभाग की ओर से आईएसबीटी परिसर के समीप करीब 12 करोड़ 23 लाख की लागत से वर्ष 2013-14 में एक संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। राजकीय निर्माण निगम को इसमें कार्यदायी संस्था बनाया गया है। इस संग्रहालय में करीब पांच गैलरी हैं, इसमें उत्तराखंड के विभिन्न स्मृति चिह्न समेत संस्कृति का संग्रहालय बनाना है। करीब दस वर्ष का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक संग्रहालय का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत ही हुआ है। बीते दो, तीन वर्षों से संग्रहालय का निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है। निर्माण कार्य बंद होने से यह असामाजिक तत्वों का रेन बसेरा बन गया है, साथ ही आधा अधूरा निर्माण कार्य पर्यटन नगरी की सुंदरता को पलीता लगा रहा है। संग्रहालय के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए बजट की कमी चल रही है। विभाग के पास जितना बजट स्वीकृति हुआ था उसका निर्माण कार्य हो चुका है। आगे के निर्माण कार्य के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन स्तर से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद ही संग्रहालय का निर्माण कार्य पूरा होगा।
Related Posts
बसों में ओवरलोडिंग को रोकने के एसडीम उतरे सड़कों पर
अल्मोड़ा। मरचूला बस हादसे के बाद भी बसों में ओवरलोडिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान यात्रियों की जिंदगी को दांव पर लगाकर क्षमता से अधिक सवारियां बैठने पर दो बस चालकों पर कोर्ट के चालान की कार्रवाई की। बिना परमिट के […]
योग के केंद्र बनाने के लिए सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, प्रदेश में पहली बार बन रही योग नीति
उत्तराखंड में पहली बार योग नीति बनाई जा रही है। योग नीति को धरातल पर उतारने के लिए शासन स्तर पर गहन मंथन चल रहा है। उत्तराखंड में योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार योग केंद्र खोलने के लिए प्रोत्साहन राशि देगी। प्रदेश में पहली बार बन रही योग नीति में 20 लाख […]
13 स्टेशन, 16 सुरंगें…750 करोड़ से बिछेगा ट्रैक, जल्द शुरू होगा काम
125 किमी दूरी वाली इस रेलवे लाइन का 105 मीटर हिस्सा सुरंगों से होकर गुजरेगा। शेष 20 किमी में पुल और रेलवे स्टेशन होंगे ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर 750 करोड़ की लागत से ट्रैक बिछाया जाएगा। बृहस्पतिवार 4 जुलाई को इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। भारतीय रेलवे का उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल जल्द […]