हरिद्वार। श्री गंगोत्री धाम से 1100 सौ लीटर गंगाजल लेकर कलश यात्रा मंगलवार को मनसा देवी चरण पादुका मंदिर पहुंची। यात्रा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने स्वागत किया। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी मायापुर स्थित श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु और संत मौजूद रहे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज और डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने गंगाजल कलश का विधि-विधान से पूजन किया। उन्होंने मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों के साथ इस पवित्र जल को मंदिर में अर्पित किया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन परंपरा को पूरा करते हुए धाम के रावल के नेतृत्व में यात्रा को रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मां गंगा की पवित्रता और धार्मिक महत्व को लेकर इसे विशेष तौर पर भ्रमण कराया जाता है। गंगा केवल एक नदी नहीं है, बल्कि यह भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि गंगा की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने गंगा संरक्षण के महत्व पर बल दिया और इसे भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखने की अपील की।
Related Posts
चालक को आई नींद की झपकी, हरिद्वार-मंगलौर बाईपास के समीप खाई में जा पलटा वाहन ट्रक
मुजफ्फरनगर से एक ट्रक सामान लेकर सिडकुल बहादराबाद के लिए निकला था। जैसे ही ट्रक मंगलौर हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव से कुछ दूरी पर पहुंचा तो एक ढाबे के सामने अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे खाई में पलट गया। हरिद्वार-मंगलौर बाईपास से गुजर रहे ट्रक चालक को नींद की झपकी आ गई। जिसके […]
गोशाला निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर मिठाई बांटी
गदरपुर। ग्राम बरीराई में गोशाला निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना के प्रतिष्ठान पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से ग्राम बरीराई में गोशाला निर्माण के पांच करोड़ 12 लाख 75 हजार रुपये […]
संपत्ति हड़पने के लिए हुई महंत गोविंद दास की हत्या, पुलिस ने गुमशुदगी से उठाया पर्दा, चार गिरफ्तार
पुलिस ने महंत गोविंद दास की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है। संपत्ति के लिए उनकी हत्या की गई थी। हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र स्थित आश्रम के लापता संत महंत गोविंददास की गुमशुदगी से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आश्रम की संपत्ति हड़पने के लिए चारों आरोपियों ने […]