हरिद्वार। सवा साल बाद सहकारी समितियों में चुनाव कराए जाने के लिए डायरेक्टर पदों का अंतिम आरक्षण जारी कर दिया गया है। जिसमें 473 डायरेक्टर चुने जाएंगे। हालांकि, चुनाव एक माह पीछे कर दिए गए हैं। सरकार की ओर से सहकारी समितियों का चुनाव कार्यकाल समाप्त हाेने के सवा साल बाद नहीं कराने पर कोर्ट की ओर से हस्तक्षेप किया गया था। जिससे जिले की 43 सहकारी समितियों में चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें सबसे पहले समितियों के अनंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव के लिए 18 अक्तूबर को डायरेक्टर सीटाें के लिए अनंतिम आरक्षण जारी किया गया था। जिस पर सहकारिता विभाग की ओर से आपत्तियां मांगी गई थीं। जिलेभर से 94 आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। जिनका निस्तारण कर अंतिम आरक्षण जारी कर दिया गया है। इसमें 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दिया गया है। 43 सहकारी समितियों के 349 क्षेत्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें 473 डायरेक्टर चुने जाएंगे। अब इसी आरक्षण पर समितियों के 16 दिसंबर को डायरेक्टर पद के चुनाव होंगे। जिला सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरिया ने बताया कि डायरेक्टरों के पदों पर अंतिम आरक्षण के आधार पर ही चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आरक्षण की सूचियां समितियों पर चस्पा करा दी गई हैं। जहां से समितियों के सदस्य आरक्षण को देख सकते हैं।
Related Posts
हर-हर गंगे… श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। जरूरतमंदों को दानपुण्य कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। त्रिवेणीघाट, मुनि की रेती, पूर्णानंद, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र के गंगा घाट और तटों पर सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गंगा घाटों पर पूरे दिन […]
शिवालिक नगर में हटाया गया अतिक्रमण
हरिद्वार। शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में दूसरे दिन भी सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में भेल और शिवालिक नगर प्रशासन की ओर से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जो बृहस्पतिवार को भी जारी रही। […]
नीलकंठ मार्ग के शौचालयों पर लटक रहे ताले, कही पानी की व्यवस्था नहीं
जिला पंचायत पौड़ी वर्षों से लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित गरुड़चट्टी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं से व्यवस्था शुल्क के नाम पर लाखों रुपये वसूल रही है। लेकिन धरातल पर व्यवस्थाएं बदहाल बनी हुई है। नीलकंठ मंदिर परिसर मार्ग पर बने शौचालय बदहाल है। पानी की व्यवस्था नहीं है और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई […]