हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस में जमीन के नाम पर करीब 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर में धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें धोखाधड़ी करने वाले आरोपी एक ही हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सचिन कुमार निवासी ग्राम हरसीवाला कोतवाली लक्सर ने शिकायत दी। बताया कि मुश्तकीम उर्फ भुल्लन निवासी कासिमपुर नवादा थाना देवबन्द, जिला सहारनपुर, आलोक कुमार बाटला निवासी गली नम्बर-ए-3 टिहरी विस्थापित काॅलोनी रानीपुर से रोशनाबाद कचहरी में मुलाकात हुई थी। सभी ने प्लाॅटिंग कर बेचने के बारे में बताया था। आलोक ने अपने नाम के सम्पत्ति के दस्तावेज दिखाते हुए बताया था कि मुश्तकीम उर्फ भुल्लन के अलावा विनोद चौहान निवासी हरिलोक काॅलोनी ज्वालापुर, सुरेन्द्र मास्टर निवासी निकट रामदेव की पुलिया कनखल के साथ मिलकर ज्वालापुर स्थित द ग्रीन काॅलोनी निकट रामानन्द इंस्टीट्यूट से आगे वह प्लॉट बेचते हैं। पिछले साल 11 सितंबर को एक प्लाॅट खरीदने के लिए तीन लाख देकर इकरारनामा कर लिया। बाद में बीती 14 जुलाई तक बैनामा करने की बात कहकर दूसरा इकरारनामा कर दिया। आरोप है कि प्लाॅट का बैनामा न कर जानबूझकर सही तथ्यों को छिपाते हुए बदनीयती से कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर एक प्लॉट का बैनामा कर दिया। जिस पर कब्जा भी नहीं दिया। अलग अलग बारी में 11 लाख ले लिए। आरोप है कि बाद में मालूम हुआ कि साजिश के तहत जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर उनके 11 लाख हड़प लिए हैं। पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज करते हुए हत्या कर देने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी मुस्तकीम उर्फ भुल्लन, आलोक कुमार बाटला, विनोद चौहान, सुरेंद्र मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Related Posts
दिल्ली-कर्णप्रयाग रूट के लिए निगम की सेवा जल्द
उत्तराखंड परिवहन निगम की दिल्ली-कर्णप्रयाग-कालेश्वर रूट सेवा बुधवार से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। ऋषिकेश डिपो को दो नई बस मिलने पर डिपो प्रशासन ने इस रूट की सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया है। करीब ढाई वर्ष पूर्व डिपो में वाहनों की संख्या कम होने के चलते दिल्ली-कर्णप्रयाग-कालेश्वर रूट पर […]
पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने संभाली उत्तरकाशी पुलिस की कमान, जिले की पहली महिला एसपी बनीं
उत्तरकाशी जनपद को नई एसपी मिल गई है। सरिता डोभाल ने आज शनिवार को जिले की कमान संभाल ली है। पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने उत्तरकाशी पुलिस की कमान संभाली। वह जिले की पहली महिला एसपी बनीं हैं। राज्य गठन के बाद जनपद उत्तरकाशी की 19वीं तथा पहली महिला पुलिस अधीक्षक के रुप में उन्होंने […]
भकुंट भैरव में जूते पहन मूर्ति को किया स्पर्श, दानपात्र से छेड़छाड़, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
केदारनाथ धाम के भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते और मंदिर प्रांगण में जूते लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है। मामले में ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। केदारनाथ धाम स्थित भकुंट भैरव […]