हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जमीन के नाम पर 9.90 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने है। रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक अधिवक्ता सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र चौहान पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी ने शिकायत दी। बताया कि प्लॉट खरीदने के लिए मुस्तकिम उर्फ भुल्लन निवासी ग्राम कासिमपुर नवादा देवबंद जिला सहारनपुर से हुई थी। उसने पॉपर्टी डीलर विनोद चौहान निवासी हरिलोक काॅलोनी ज्वालापुर, आलोक कुमार बाटला निवासी टिहरी विस्थापित काॅलोनी रानीपुर से कराई थी। बताया था कि विनोद चौहान व आलोक उसके पार्टनर हैं। वह मिलकर प्रॉपर्टी बेचने व खरीदने का काम करते हैं। उसे रामानन्द इन्स्ट्रीट्यूट के पीछे काॅलोनी काटने की बात कहते हुए एक प्लॉट दिखाकर नौ लाख कीमत बताई। मुस्तकिम, आलोक व विनोद कुमार चौहान से प्लाॅट का सौदा तय हो गया। पिछले साल 30 अगस्त को 10 हजार बयाना दे दिया। छह सितंबर को 3.70 लाख चेक से दिए। 11 सितंबर को रोशनाबाद कचहरी में स्टाम्प पेपर पर प्लाॅट का एग्रीमेन्ट कराया। बैनामा शेष रकम प्राप्त होने पर बीते 15 मार्च तक करना था। 2.20 लाख चेक के माध्यम से बीते एक फरवरी को दिए। बाद में बैनामा करने के लिए कहा तो टाल मटोल करने लगे। आरोप है कि प्लाॅट के बैनामे के लिए बीते आठ अप्रैल को 50 हजार दिए। फिर रकम दी। बीती 20 जून को तहसील ज्वालापुर में शुभम सिंघल वकील के पास बुलाया। वकील शुभम सिंघल ने कई बैनामे की फोटो कॉपी दिखाते हुए विश्वास दिलाया कि प्लॉट ठीक है और उनके कई बैनामे उन्होंने किए हैं। उस पर विश्वास कर बैनामा करवा लिया। बकाया 2.90 लाख दे दिए। आरोप है कि अलग-अलग बारी में नौ लाख 90 हजार की रकम दे दी। प्लाॅट का कब्जा दिलाने के लिए कहा तो टालमटोल की और कब्जा नहीं दिलाया। प्लॉट की जानकारी जुटाने पर पता चला कि संबंधित खसरा नंबर का कोई प्लाट नहीं है। उस खसरे की जमीन पूर्व में ही आलोक कुमार बाटला बेच चुका है। तब मालूम हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। फोन करने पर मुस्तकिम ने गाली गलौज कर रुपये मांगने पर हत्या की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।
Related Posts
भक्तों ने की मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना
शारदीय नवरात्र पर भक्तों ने मां दुर्गा का चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की। मठ-मंदिर और घरों में लोगों ने भजन-कीर्तन कर मां दुर्गा का स्मरण किया। सोमवार सुबह व्रती लोगों ने विधि-विधान के साथ उपवास रखकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। चंद्रेश्वर मंदिर, वीरभद्र मंदिर, त्रिवेणीघाट, भद्रकाली, सोमेश्वर मंदिर, गोपाल मंदिर, आईडीपीएल दुर्गा […]
क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए आवासीय कॉलोनी का ध्वस्तीकरण शुरू
उत्तरकाशी। बहुप्रतिक्षित क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कॉलोनी का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यूनिट के तहत 50 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण होगा, जिससे सड़क दुर्घटना व आपदा में घायल गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। जनपद […]
हर-हर गंगे… श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। जरूरतमंदों को दानपुण्य कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। त्रिवेणीघाट, मुनि की रेती, पूर्णानंद, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र के गंगा घाट और तटों पर सुबह से ही स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। गंगा घाटों पर पूरे दिन […]