हरिद्वार जिले में विजिलेंस ने चकबंदी लेखपाल को ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी लक्सर के बसेड़ी खादर में तैनात था। आरोपी के कार्यालय और घर पर भी विजिलेंस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। आरोपी को बृहस्पतिवार को स्पेशल कोर्ट विजिलेंस में पेश किया जाएगा। एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि एक व्यक्ति ने डायल 1064 पर शिकायत की थी। व्यक्ति का कहना है कि उनकी माता के नाम पर कृषि भूमि प्रह्लादपुर में स्थित है। इस जमीन को उन्हें आवासीय में परिवर्तित कराना था। इसके लिए उन्होंने बसेड़ी खादर चकबंदी कार्यालय में तैनात लेखपाल बृजमोहन सिंह से बात की। उन्होंने पहले तो कई बार उन्हें टाल दिया, लेकिन बाद में बात करने को राजी हो गए। उन्होंने रिश्वत की मांग की। मगर, उन्होंने देने से इन्कार कर दिया। इस पर बृजमोहन सिंह ने उनका काम करने से भी मना कर दिया। इसके बाद बृजमोहन उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने लगा, लेकिन उन्होंने इतने पैसे होने से इन्कार कर दिया। इस पर बृजमोहन ढाई हजार रुपये लेने के लिए तैयार हो गया। एसएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। आरोपी बृजमोहन को बुधवार को उसके कार्यालय से रंगेहाथ रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर और कार्यालय दोनों जगह पर सर्च किया गया। वहां से कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं। इनकी जांच की जा रही है।
Related Posts
सीएम ने किया जौलीग्रांट-कालूवाला सिंचाई नहर हेड का शुभारंभ, कालू सिद्ध मंदिर में की विशेष पूजा
मुख्यमंत्री ने करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से तैयार जौलीग्रांट-कालूवाला सिंचाई नहर के हेड का शुभारंभ किया। स्प्रिंग एंड रिवर रेजुविनेशन प्राधिकरण (सारा) देहरादून द्वारा जल संरक्षण अभियान 2024 के तहत कालूवाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, विधायक बृजभूषण गैरोला […]
श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड भी होने लगे हैं
केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलने जा रहे हैं। स्थिति ये है कि केदारनाथ हेली सेवा टिकटों की बुकिंग 20 जून तक फुल हो चुकी है। इसके साथ ही साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं। श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड भी होने लगे हैं जिसको देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों को […]
यूसीसी कानून की बुनियाद रही विशेष रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक करेगी सरकार, समझाया जा सकेगा महत्व
यूसीसी लागू होने से पहले रिपोर्ट आएगी। ताकि आम लोगों को कानून का महत्व समझाया जा सके।सरकार यूसीसी कानून और पोर्टल को लागू करने से पहले अनुसंधान रिपोर्ट को जनता के सामने लाना चाहती है उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की नींव रखने से पहले भारत के वैदिक काल से लेकर संविधान सभा के […]