अल्मोड़ा। कुमाऊं की लाइफ लाइन को प्रभावित कर देने वाले क्वारब की पहाड़ी का ट्रीटमेंट अब तेजी से शुरू होगा। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और राज्यमंत्री अजय टम्टा की पहल पर केंद्र सरकार ने पहाड़ी ट्रीटमेंट के लिए 18 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके लिए निविदा भी आमंत्रित कर दी है। सोमवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी और अन्य अधिकारियों के साथ क्वारब की दरकती हुई पहाड़ी तथा ट्रीटमेंट होने तक किन रास्तों का वैकल्पिक रूप में प्रयोग किया जा सकता है, इसका निरीक्षण किया। उन्होंने तेजी से ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। टम्टा ने क्वारब का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को टीएचडीसी के प्लान के अनुसार ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार 18 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। जब तक इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकल जाता तब तक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं डीएम आलोक कुमार पांडे ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 10 लाख रुपये तत्काल उपलब्ध कराए गए हैं तथा काम जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। क्वारब की पहाड़ी के दरकने से अल्मोड़ा -हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग तीन दिन से पूरी तरह बंद है। इससे कुमाऊं के तीन जिलों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित है। प्रतिदिन करोड़ों रुपये का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। इन जिलों का सफर करीब 50 से 100 किमी अतिरिक्त हो गया है।
Related Posts
हेली सेवा जून तक फुल…अब भूल से भी न करें ये गलती, यहां जानें बुकिंग का सही तरीका
चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग फुल हो गई है। अब टिकट के लिए इंटरनेट पर कोशिश की गई तो आपकी जेब खाली हो सकती है। चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग आगामी जून तक फुल हो गई है। ऐसे में अगर अब इंटरनेट पर बुकिंग का प्रयास किया तो जेब खाली भी हो सकती है। देशभर […]
चारधाम यात्रा पर आए गुजरात के 18 तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, हाईवे के पास हुए ब्रेक फेल
चारधाम यात्रा पर आए गुजरात के श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया। वाहन में 18 लोग सवार थे। अहमदाबाद गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं का वाहन गंगोत्री सोनगाड़ के पास हादसे का शिकार हो गया। वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा […]
चारधाम यात्रा में पंजीकरण लिमिट खत्म होने से राहत
हरिद्वार। चारधाम यात्रा में पंजीकरण की लिमिट खत्म होने से यात्रियों को राहत मिली है। पंजीकरण कराने के लिए आ रहे यात्रियों को निराश नहीं लौटना पड़ रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य रूप से किए गए हैं। बिना पंजीकरण के किसी भी धाम के दर्शन नहीं कराए […]