शहरी विकास मंत्री ने ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण की बैठक की। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
ऊधमसिंह नगर जिले में अगले साल 31 मार्च 1,875 लोगों को अपने आवास की सौगात मिलेगी। ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ये जानकारी दी। सोमवार को विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई। मंत्री ने कहा, किच्छा में लगभग नौ करोड़ 63 लाख रुपये में बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। खटीमा में करीब आठ करोड़ 27 लाख रुपये में बस अड्डा लगभग पूरा होने वाला है। काशीपुर में पंत पार्क का निर्माण भी अंतिम चरण में है। कहा, खटीमा में करीब 25 लाख रुपये के दीनदयाल पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। खटीमा में लगभग एक करोड़ रुपये से निर्मित कुष्ठ आश्रम का कार्य भी पूरा हो चुका है। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।