उत्तरकाशी। बहुप्रतिक्षित क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) के निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग की आवासीय कॉलोनी का ध्वस्तीकरण शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यूनिट के तहत 50 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण होगा, जिससे सड़क दुर्घटना व आपदा में घायल गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।
जनपद में क्रिटिकल केयर यूनिट की स्वीकृति वर्ष 2022 में हुई थी, लेकिन इसके निर्माण के लिए भूमि चयन को लेकर असमंजस की स्थिति रही। पहले जहां आपातकालीन सेवा वाले भवन के सामने के पुराने भवनों को ध्वस्त करने के साथ सड़क के दूसरे छोर पर शिक्षा विभाग की जमीन को समाहित करते हुए निर्माण प्रस्तावित किया गया। बाद में इसके लिए विश्वनाथ चौक से लगी स्वास्थ्य विभाग की कॉलोनी वाली जगह चिह्नित की गई। दो साल बाद अब जाकर सीसीयू के निर्माण के लिए कार्रवाई तेज हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत ने बताया कि पहाड़ी जनपदों में 1550 वर्ग मीटर जमीन पर इसका निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों ने जनहित को ध्यान में रखकर सीसीयू निर्माण के लिए सहयोग दिया है। उक्त यूनिट के तहत लगभग 21 करोड़ की लागत से जहां अस्पताल के भवन का निर्माण होगा। वहीं, करीब दो करोड़ की लागत से अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए अवस्थापना खंड सिंचाई विभाग को कार्यदायी संस्था बनाया गया है, जिसकी ओर से वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की कॉलोनी का ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया गया है। 18 महीने में यूनिट का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके निर्माण से आने वाले समय में सड़क दुर्घटना या आपदा में घायल गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।