रानीखेत (अल्मोड़ा) नगर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। ऊर्जा निगम और अडानी ग्रुप की संयुक्त टीम ने पहला स्मार्ट मीटर कनिष्ठ अभियंता महिपाल सिंह के घर में लगाया। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि जल्द ही सभी उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदले जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में करीब सात हजार उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। व्यावसायिक और घरेलू उपभोक्ताओं को यह नई सुविधा दी जाएगीं। प्रीपेड स्मार्ट मीटरों से उपभोक्ताओं को अपने बिजली के उपयोग पर नियंत्रण और खर्च की बेहतर समझ मिलेगी। इस परियोजना को लागू करने के लिए पिछले एक माह से एक निजी कंपनी सर्वे कार्य रह रही थी। नगर में उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। यह कदम बिजली उपयोग में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए काम करेगा। शहरी क्षेत्र में करीब सात हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं जिसकी शुरुआत हो चुकी है। लोगों से अपील है कि वे विभाग को पूरा सहयोग दें ।
Related Posts
यूपी से कठोर होगा उत्तराखंड का संपत्ति क्षति वसूली कानून
उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक उत्तर प्रदेश में लागू कानून से कठोर होगा। इसके लिए गृह विभाग में मंथन लगभग पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि इसमें उत्तर प्रदेश के कानून से अलग कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। इस विधेयक को कल यानी बृहस्पतिवार को विधानसभा में पेश […]
जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान की जद में आने वाले भवनों का चिह्नीकरण शुरू
अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में मास्टर प्लान के तहत होने वाले पहले फेज के कार्यों को लेकर इसकी जद में आने वाले भवनों का चिह्नीकरण शुरू हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक इसकी जद में कई दुकानें और भवन आ रहे हैं, इनका विस्थापन होगा। जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान सीएम पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम […]
पीएम आवास के लाभार्थियों पर सरकार मेहरबान, अब देना होगा कम पैसा…जानें और क्या फायदे
धामी मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड आवास नीति संशोधन नियमावली पर मुहर लग गई। इसके तहत अब 50 हजार रुपये वीजीएफ फंड के तहत राज्य सरकार देगी। कुल मिलाकर लाभार्थी को तीन लाख रुपये ही देने होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। एक ओर जहां उन्हें अब कम […]