एनएसयूआई ने आशुतोष नगर स्थित एमडीडीए शाखा कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए अधिकारियों पर पक्षपात पूर्ण कार्यशैली का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही शहर के अवैध निर्माणों पर जल्द कार्रवाई नहीं होने पर शहरी विकास मंत्री के आवास का घेराव करने की चेतावनी दी है।बुधवार को एमडीडीए कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि एमडीडीए अवैध निर्माणों पर ईमानदारी से कार्रवाई करने का दावा करता है। लेकिन बीते काफी समय से विभागीय अधिकारी दोहरा मानक अपनाते हुए कार्रवाई कर रहे हैं। कहा कि एमडीडीए अधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व भरत विहार में एक पांच मंजिला भवन सील किया, जबकि उसके बराबर में छह मंजिला भवन अभी भी लगातार बिना मानचित्र के बेरोकटोक बन रहा है।