पथरी। शुगर मिल लक्सर के कई तौल केंद्रों से समय पर गन्ने का उठान नहीं हो रहा है। इस वजह से तौल केंद्र बंद पड़े हैं। खेतों में गन्ना सूख रहा है। खेतों में गेहूं की बुवाई में भी देरी हो रही है। तौल केंद्र बंद होने से किसान परेशान है। पर्ची के गन्ने की खरीद नहीं होने से किसानों में रोष बना हुआ है। किसानों ने शुगर मिल लक्सर के प्रबंधक से तौल केंद्रों से समय पर गन्ने का उठान कराने की मांग की है। जिससे तौल केंद्रों पर गन्ने का तौल नियमित रूप से हो सके। शाहपुर, बादशाहपुर, शेरपुर, नसीरपुर कलां, नसीरपुर खुर्द, रानीमाजरा समेत कई तौल केंद्रों से पिछले दो दिन से गन्ने का उठान नहीं हुआ है। किसान पर्ची का गन्ना बेचने के लिए तौल केंद्रों के चक्कर काटने पर मजबूर है। रामलाल, श्यामलाल, प्रमोद, महिपाल, राजेंद्र, इकबाल, याकूब आदि किसानों का कहना है कि पहले ही बिजली कटौती व डीएपी खाद नहींं मिलने से परेशान है। अब तौल केंद्र बंद होने से खेत खाली नहीं हो रहे हैं। जिससे गेहूं की बुवाई में देरी हो रही है। इससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।