नवनिर्मित मंदिर में विराजे कपिलमुनि, खंडासुरी और डूंडा काश्मीरू महाराज

पुरोला के पोरा गांव में नव निर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु , रामा सिरांई पट्टी के पोरा गांव स्थित कपिल मुनि महाराज, खण्डासुरी और डूंडा काश्मीरू महाराज के नव निर्मित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मोरी बड़कोट, पुरोला विकासखंड के गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। ग्रामीणों ने देवताओं से उनका आशीर्वाद लिया। तीन दिवसीय पूजा-अर्चना अनुष्ठान के बाद शुक्रवार को कपिल मुनि महाराज, खण्डासुरी और डूंडा काश्मीरू नव निर्मित मंदिर में विराजमान हो गए हैं। इस अवसर पर मोरी के जखोल से सोमेश्वर महाराज, पौंटी बड़कोट से मां भद्रकाली के अलावा खलाड़ी पुजेली जेसाण थोक से सिकारू नाग, कुमोला पुजेली से ओडारू जखंडी, मठ गांव से सोमेश्वर महाराज की देवडोलियां मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की साक्षी बनी। इस मौके पर पूजा-अर्चना अनुष्ठान हवन में पोरा गांव रामा सिरांई पट्टी के ग्रामीणों और ध्याणियों ने अपने परिवार और क्षेत्र की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *