महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) के दौरान प्रयागराज से देश के लगभग हर हिस्से को विमान सेवा से जोड़ा जाएगा। लगभग 23 शहरों के लिए प्रयागराज से उड़ान को हरी झंडी मिल गई है। शनिवार को उड़ानों के संचालन, एयरपोर्ट पर विमानों के खड़े होने की जगह, भीड़ प्रबंधन व निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे।
कहा कि अभी आठ फ्लाइटें आ रही हैं, उसकी संख्या हम बढ़ाएंगे। सभी एयलाइंस को सूचना भी दी गई है कि वह महाकुंभ के दौरान ज्यादा से ज्यादा फ्लाइटों का संचालन अधिकतम शहरों से करें। देश के हर कोने से फ्लाइटें आनी चाहिए। रात्रिकालीन विमानों के आवागमन के लिए भी हमने इंतजाम कर लिया है। कैट टू लाइटें यहां क्रियान्वित कर दी गई हैं। कोहरे में भी आसानी से विमानों का संचालन हो सकेगा। तकनीकी रूप से हम पूरी तरह से सक्षम हो गए हैं। महाकुंभ के दौरान विमानों के संचालन में कोई भी समस्या सामने नहीं आएगी।