हरिद्वार/बहादराबाद। बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बढेड़ी राजपुतान में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई कॉलोनी को रविवार को एचआरडीए-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। करीब सवा दो बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। कुछ कब्जेधारी टीम से भिड़ गए। इस बीच टीम से नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने मामले को शांत कराया। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की। टीम से उलझने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी तैयारी की जा रही है।
बढेड़ी राजपुतान में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर कॉलोनी विकसित करने की शिकायत एचआरडीए के साथ ही प्रशासन से की गई थी। इसके बाद एचआरडीए ने नोटिस जारी किया था। मगर, अवैध कॉलोनी काटने वालों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद रविवार को एचआरडीए के अवर अभियंता आकाश जगूड़ी, लेखपाल अनुज यादव, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार आदि टीम के साथ जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे। टीम ने अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन ने ग्राम समाज की भूमि पर प्लॉट काटकर उस पर बनाई गई सड़क और दीवार को जेसीबी से उखाड़ डाला। कार्रवाई से अवैध कॉलोनियां काटने वालों में अफरा-तफरी मची रही। टीम ने करीब सवा दो बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान टीम से नोकझोंक भी हुई। इसके बाद मौके पर पुलिस बल बुलाना पड़ा।