4.84 करोड़ की लागत से बने तटबंध को लोकार्पण

नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला अंतर्गत ढालवाला में करीब 4.84 करोड़ की लागत से बने तटबंध और मार्ग का स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने लोकार्पण किया है। तटबंध और मार्ग का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी। साथ ही आवागमन के लिए रिंग रोड के रूप में यह नया वैकल्पिक मार्ग भी होगा। ढालवाला में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। बिजली, पानी और सड़क के साथ ही आधुनिक सुविधाओं से विधानसभा को लैस किया जा रहा है। अभी तक बेहतर शिक्षा के लिए क्षेत्र के युवाओं को इधर-उधर भटकना पड़ता था। शैक्षणिक संस्थान खुलने से युवाओं को लाभ मिला है। आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन स्थापित होने से रोजगार की नई संभावना पैदा हुई है। केंद्रीय विद्यालय समेत अन्य कई योजनाओं ने नरेंद्रनगर को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया है। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि ढालवाला में तटबंध और मार्ग का निर्माण सितंबर 2022 में शुरू किया गया था। राज्य सेक्टर और नाबार्ड योजना से करीब 938 मीटर लंबे कार्य में करीब 4. 84 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। कार्यक्रम में पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अभियंता कमल सिंह, सहायक अभियंता दरम्यान सिंह, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, विनोद कुकरेती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *