न्याय पंचायत रानीपोखरी के अंतर्गत बड़कोट पंचायत में एमडीडीए 44 लाख रुपये की लागत से एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराने जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा। बड़कोट पंचायत में शिव मंदिर के पास पंचायत की भूमि पर इस सामुदायिक भवन को बनाया जाएगा। आगामी 13 दिसंबर को एमडीडीए टेंडर जारी करेगा। जिसके नाम टेंडर होगा, उस ठेकेदार की ओर से लगभग एक माह बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सामुदायिक भवन को 25 फीट चौड़ा और 50 फीट लंबा बनाया जाएगा। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भट्ट ने इस संबंध में लगभग छह माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला को बड़कोट में सामुदायिक भवन का प्रस्ताव दिया था। विधायक की संस्तुति के बाद एमडीडीए की ओर से बड़कोट में सामुदायिक भवन बनाने के लिए टेंडर जारी किए जा रहे हैं।
बड़कोट के लोग लंबे समय से एक सामुदायिक भवन की मांग कर रहे थे। जिसे एमडीडीए की ओर से 44 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। जिसका कार्य जल्द शुरू होगा। इससे बड़कोट क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। एमडीडीए के जेई संजय पंवार ने कहा कि आगामी 13 दिसंबर को टेंडर खोले जाएंगे। जिसके करीब एक बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भूमि की उपलब्धता के आधार पर सामुदायिक भवन के साइज में बदलाव भी किया जा सकता है।