Uttarkashi: बडकोट के पास देर रात लगी भीषण आग, सात मकान सहित पांच दुकानें जलकर राख, लोगों ने भागकर बचाई जान

बडकोट के पास देर रात भीषण आग लगने से सात मकान सहित पांच दुकानें जलकर राख हो गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।Massive fire Five shops and seven residential houses were burnt in a massive fire in Uttarkashi Badkot

उत्तरकाशी बडकोट के नगरपालिका क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास देर रात भीषण आग लग गई, जिससे यहां सात आवासीय मकानों सहित पांच दुकानें जलकर स्वाहा हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग करीब दो बजे के अचानक भड़की। देखते ही देखते मकान और दुकान जल कर स्वाहा हो गए। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घर में रह रहे लोगों ने आग की लपटों में भाग कर जान बचाई। आग किस वजह से लगी इसका पता अभी नहीं लग पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *