हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शिलान्यास किया। इसमें बताया गया कि विभिन्न मद से कुल एक करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य किए जाएंगे। इनमें टिहरी विस्थापित पंचायतों में पंचायत घर का निर्माण प्राथमिकता में है।
कार्ययोजना के तहत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम पंचायत टिहरी विस्थापित भाग एक, भाग दो के अलावा ग्राम पंचायत टिहरी डॉब नगर, कमला नगर, श्यामपुर में पंचायत घर का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह इन पंचायतों से मिले प्रस्ताव के अनुरूप सीसी सड़कों का भी निर्माण होगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ग्रामीण विकास के जरिए ही वास्तविक भारत दिखता है। उन्होंने कहा कि केद्र की मोदी नेतृत्व की सरकार हो या राज्य में धामी के नेतृत्व की सरकार डबल इंजन ने ग्रामीण क्षेत्रों को विकास से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि पंचायत घर होने से किसी भी बैठक या ग्राम पंचायत की आवश्यकताएं पूरी होंगी। वहीं, ग्राम पंचायतों में आंतरिक सड़कों के दुरुस्त होने से आवागमन में सुविधा मिलेगी।