विकासखंड की कुमार्था ग्राम पंचायत के कपोल काटल तोक में एक निजी भूमि पर निर्माण कार्य के लिए समतलीकरण किया जाना है। यहां तक जाने के लिए निजी भूमि स्वामी राजस्व भूमि पर रात को मशीन से सड़क निर्माण कर रहा है। इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है। डीएम को ज्ञापन भेज उक्त कार्य को रुकवाने की मांग की है। डीएम को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व भूमि पर सड़क निर्माण के दौरान गांव की पेयजल लाइन व सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त कर दी गई है। क्षेत्र के निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल ने कहा कि ग्रामीणों ने जब सड़क निर्माण का विरोध जताया तो भूमि स्वामी ने रात को काम करवाना शुुरू कर दिया है। यहां हर रोज रात को जेसीबी मशीन से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। डबराल ने कहा कि राजस्व भूमि पर बिना अनुमति के सड़क निर्माण कराए जाने की शिकायत डीएम से भी की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यदि जल्द ही निर्माण कार्य नहीं रुकवाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
विकासखंड के इडिया क्षेत्र में सड़क के किनारे किया जा रहा मलबा डंपिंग को राजस्व विभाग ने रुकवा दिया है। यहां एक रिजॉर्ट निर्माण का मलबा लक्ष्मणझूला- कांडी मोटरमार्ग के किनारे डंप किया जा रहा था। राजस्व विभाग ने उक्त डंपिंग को रुकवा दिया है। राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश सुमन ने बताया कि डंपिंग की अनुमति नही थी। उसे रुकवा दिया गया है।