चिन्यालीसौड़। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के आश्वासन के बाद भी करीब साढ़े चार किमी लंबे जसपुर मोटर मार्ग पर आठ माह बाद भी डामरीकरण शुरू नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है। उनका कहना है कि यदि एक माह में डामरीकरण शुरू नहीं होता है, तो आगामी 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। जसपुर गांव निवर्तमान प्रधान जगमोहन सिंह राणा, शिवराज सिंह बिष्ट, बलदेव चौहान, मनवीर सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि एचआरटी से जसपुर गांव तक वर्ष 2017 में साढ़े चार किमी सड़क का निर्माण विभाग ने किया था, लेकिन दह साल बाद भी आज तक लोनिवि ने उस पर डामर नहीं बिछाया है। इससे मिट्टी की सड़क पर आए दिन दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वहीं, बरसात के समय कीचड़ होने के कारण सड़क पर आवाजाही बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने पूर्व में आंदोलन किया था, तब प्रशासन और विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया था कि छह माह के भीतर डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन आठ माह बाद भी समस्या हल नहीं हुई है। वहीं अब ग्रामीणों ने विभाग को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर एक माह के भीतर डामरीकरण शुरू नहीं होता है, तो ग्रामीण गांव में नरसिंह मंदिर परिसर में 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इधर, लोनिवि के ईई सनी दयाल का कहना है कि जसपुर गांव की सड़क डामरीकरण के लिए 3.44 करोड़ का आंकलन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Related Posts
नवरात्र में सब्जियों और फलों के दामों में आया उछाल
नवरात्र में सब्जियों और फलों के दामों भारी उछाल आ गया है। कई सब्जियां दोगुने दामों पर आ गई है। आमजन सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी से परेशान है। बृहस्पतिवार से नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही सब्जियां और फलों के दाम भी आसमान छूने लगे है। ऐसे में गृहिणियों का किचन का बजट भी […]
पीसीबी की रिपोर्ट…हरिद्वार में गंगा जल ‘बी’ श्रेणी का मिला, नहाने के लिए ठीक, पीने योग्य नहीं
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर महीने गंगा के पानी के नमूना लेकर जांच कराता है। इसी क्रम में पिछले महीने हरिद्वार में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई गई थी। इसमें पानी की गुणवत्ता बी श्रेणी में मिला है। हरिद्वार में गंगा का जल नहाने के लिए उपयुक्त है, लेकिन पीने योग्य नहीं। पिछले महीने […]
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारी, धर्मनगरी में निर्मल अखाड़े के संतों ने की बैठक
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारियां चल रही है। इस बीच हरिद्वार में निर्मल अखाड़े के संतों ने बैठक की। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर निर्मल अखाड़े के संतों ने आज शनिवार को बैठक की। सभी संत दिसंबर के पहले सप्ताह में रवाना होंगे। इस दौरान संतों ने कहा कि प्रयागराज में नगर प्रवेश करेंगे और बैरागी-संन्यासी अखाड़ों को […]