Rishikesh News: ताला तोड़कर मंदिर से जेवर व नकदी ले गए चोर

सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बीस बीघा, हरि विहार कॉलोनी गली नंबर दो स्थित श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर के ताले तोड़ दिए। मंदिर में रखे दान पात्र और भगवान की मूर्तियों को पहनाए गए सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चोरों ने मंदिर में लगे कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह मंदिर में आरती और पूजा-अर्चना करने पहुंचे पुजारी मोहन चमोली ने मंदिर के ताले टूटे देखे, तब मंदिर में हुई चोरी का पता चला। पुजारी ने बताया कि करीब 10 से 12 हजार रुपये की ज्वेलरी और नकदी चोरी हुई है। उन्होंने चोरी की सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया।

पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाली है। फुटेज में एक बाइक सवार संदिग्ध दिखाई दिया है। मंदिर के सेवादार मनीष भट्ट ने बताया कि एक साल पहले भी मंदिर में इसी प्रकार से ताले तोड़कर चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। लेकिन अभी तक उस चोरी का खुलासा नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिली है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *