श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पुस्तकालय और व्यायामशाला का उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने विद्यालय के 104 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश का बहुत गौरवशाली इतिहास रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि पुस्तकालय के नवीनीकरण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को खाली समय में पुस्तक पढ़ने के लिए देना और उनके लिए एक बुक बैंक की स्थापना करना है, साथ ही व्यायामशाला का निर्माण इसलिए करवाया गया ताकि बच्चे नशे से दूर रहकर अपने शरीर को स्वस्थ और सुडोल बनाने पर ध्यान दें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।