ग्राम बोडाहेड़ी में जमीन को लेकर विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से धारदार हथियार व लाठी डंडे चल गए, जिसमें दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 13 लोगों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, एक पक्ष के अफजाल निवासी बोडाहेड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इरशाद, इलियास, जुल्लू, गुफरान, शमीम, हनीफ, वकील, अरशद, सहनवाज, शेर अली, इसरार निवासीगण ग्राम बोडाहेड़ी ने महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए धारदार हथियार से हमला किया। गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष की खतीजा ने गांव के इरफान, सालिया, मुकर्रम, अफजाल, असफाक, राबिया, नसरीन पर महिलाओं के साथ अभद्रता, धारदार हथियार से हमला व गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्राॅस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Related Posts
जिले के टॉप 10 बड़े बकायदारों के नाम सार्वजनिक, लगाया बोर्ड
हरिद्वार। सरकारी महकमों के बड़े कर्जदारों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। काफी समय बाद भी करोड़ों रुपये का बकाया जमा नहीं होने के बाद अब प्रशासन ने जिले के टॉप 10 बड़े बकायदारों के नाम सावर्जनिक कर दिए हैं। बकायेदारों के नाम और बकाया राशि का बोर्ड कलेक्ट्रेट भवन में […]
जश्न की तैयारी…क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए कैंप- होटलों में हो चुकी 60% बुकिंग
क्रिसमस और थ्रर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कैंपों में पर्यटक बॉर्न फायर कर डीजे की धुन पर जमकर झूमते हैं। क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए मुनि की रेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में संचालित होटल और हेंवलघाटी क्षेत्र में संचालित कैंपों की 60 […]
दो पार्किंग वह भी यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर, अपनी एक भी नहीं
हरिद्वार में गंगा और हाईवे के बीच दो पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। अनुबंध के आधार पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की इस भूमि को कांवड़ यात्रा, कुंभ और स्नान पर्व के लिए उपयोग में लेने की शर्त रखी गई है। बावजूद इसके इसी क्षेत्र में वेंडिंग जोन विकसित किया गया, इसी जमीन […]