जनता दरबार में दर्ज हुई 12 शिकायतें

हरिपुरकलां में आयोजित सुशासन सप्ताह के तहत जनता दरबार में कुल 36 लोग पहुंचे। इस दौरान 12 लोगों की शिकायत दर्ज की गई। एकमात्र शिकायत का समाधान मौके पर किया गया। अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है। शनिवार को हरिपुरकलां स्थित पंचायत भवन में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में सबसे ज्यादा शिकायतें जल संस्थान से संबंधित मिली। लेकिन जल संस्थान के अधिकारी शिविर में दिखाई नहीं दिए। अपर जिला सहकारी अधिकारी आरके सुमन के नेतृत्व में शिविर आयोजित किया गया। आरके सुमन ने बताया कि शिविर में जल संस्थान से संबंधित पांच, ऊर्जा निगम की तीन, समाज कल्याण की दो और संयुक्त विभागों से जुड़ी एक समस्या सामने आई। शिविर के दौरान निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने जल संस्थान से संबंधित समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि हरिपुरकलां के उपभोक्ताओं को पानी के भारी भरकम बिल भेजे जा रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को इन बिलों का भुगतान करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद शिविर में जल संस्थान से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। इस मौके पर निवर्तमान ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, ऊर्जा निगम रायवाला के उपखंड अधिकारी राजीव कुमार, सहायक कृषि रक्षा अधिकारी सोहन पोखरियाल, संजय बटवाल, शिव मोहन भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *