नए साल से पहले पुलिस ने चर्चित जगहों पर बढ़ाई सख्ती
राजपुर क्षेत्र में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने और अन्य नियमों के उल्लंघन में 66 वाहनों को सीज किया है। इसके अलावा 55 लोगों के चालान किए हैं। उधर, रायपुर क्षेत्र में हुड़दंग करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नए साल से पहले हुड़दंगियों के खिलाफ सभी थाना पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिन जगहों पर शराब पीकर लोग वाहन चलाते हैं, वहां पर विशेष चेकिंग की जा रही है। लगातार उल्लंघन करने वाले युवाओं के परिजनों से बात भी की जा रही है। इसी क्रम में राजपुर पुलिस ने पुलिस एक्ट में कुल 55 लोगों के चालान कर 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही 66 वाहनों को सीज किया गया है।