नगर निगम क्षेत्र में लगभग चार करोड़ से बन रहीं सड़कें और नालियां

काशीपुर। नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में लगभग चार करोड़ की लागत से सड़कों, नालियों और पुलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम के नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि निगम के कई वार्डों में लगभग 70 सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें सीसी सड़क, खंड़जा सड़क, टाइल्स सड़क के अलावा नाली व पुलियों के निर्माण के साथ कई वार्डों में सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इन सड़कों का निर्माण कार्य राज्य वित्त, 15वां वित्त व वार्ड फंड से लगभग चार करोड़ की लागत से हो रहा है। नगर आयुक्त ने बताया कि कई वार्डों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। समय-समय पर निगम की ओर से निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर यदि निर्माण कार्य रह गए हैं तो वह अब नगर निगम चुनाव के बाद शुरू कराया जाएगा। लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी सरफुद्दीन ने बताया कि लक्ष्मीपुर पट्टी से लोनिवि कार्यालय तक सड़क गड्ढा मुक्त होने से क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। उधर जसपुर खुर्द कृष्णा वार्ड निवासी मंगत राम शर्मा ने बताया कि उनके क्षेत्र में चार सड़कें बनने से क्षेत्रवासियों की लंबे समय की मांग पूरी हो रही है। प्रभु विहार कॉलोनी निवासी विशाल गोस्वामी ने बताया कि क्षेत्र में दो स्थानों पर सड़क बनने से बारिश के दौरान आने-जाने में परेशानी होती है। अब उससे निजात मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *