आचार संहिता लागू होते ही बैनर होर्डिंग हटाने का कार्य हुआ शुरू

निकाय चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए है। आचार संहिता लागू होने पर बिना अनुमति लिए मीटिंग आदि नहीं हो सकेगी। नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में प्रशासन की टीम ने दिन भर अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर बैनरों का हटवाया। प्रशासन का कहना है कि आचार संहिता का पालन सख्ती से करवाया जाएगा। नगर पालिका डोईवाला में चुनाव के लिए आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए तहसील और नगर पालिका प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सबसे पहले नगर के विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बैनर और होर्डिंग्स हटाए जा रहे है। मंगलवार को सुबह से ही प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई थी। नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य स्थानों के अलावा गली मोहल्लों से भी राजनीतिक दलों के शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स बैनर को हटाया गया। वहीं, दूसरी ओर निकाय चुनावों की आचार संहिता के बारे में जानकारी लेने के लिए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय भी पहुंचे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि निकाय की चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बाद राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर हटाए जा रहे है। संभावित उम्मीदवारों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *