श्यामपुर। नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर चंडी देवी रोपवे के पास दो दिन से पानी की पाइप लाइन लीक होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है। इस लीकेज से आसपास के क्षेत्रों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पाइपलाइन दो-तीन दिन से लीक हो रही है। इसकी सूचना भी विभाग को दी गई, लेकिन जल निगम की ओर से इस समस्या को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासियों ने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। वहीं, जल निगम के जेई दीपक भट्ट ने बताया कि जहां पाइप लाइन में लीक हो रही है, वहां की पाइप पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्टोर में इस साइज का पाइप फिलहाल उपलब्ध नहीं है। जैसे ही पाइप उपलब्ध होगा, तुरंत लीक को ठीक किया जाएगा। उसके बाद ही पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल हो पाएगी।
Related Posts
महाकुंभ में उठेगा धर्म संसद के विरुद्ध हुई अभद्रता का मामला, यति ने फिर लिखा सीएम को रक्त-पत्र
सभी ने धर्म संसद को लेकर की गई कार्रवाई को अभद्रता बताया। कहा कि यह पूरा प्रकरण अब प्रयागराज के महाकुंभ में उठेगा। वहीं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने फिर से रक्त निकालकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और प्रशासनिक कार्रवाई के प्रति आक्रोश जताया। धर्म संसद में प्रशासनिक अमले की ओर से पहले […]
हरिद्वार में अतिक्रमण कर बनीं झोपड़ियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
हरिद्वार में अवैध तरीके से बनी झोपड़ियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर। रेाड़ीबेलवाला क्षेत्र में की कार्रवाई। नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण। पार्किंग क्षेत्र में अवैध झोपड़ियों को हटाया।
हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में बनेगा हेलीपोर्ट, उद्योगों को मिलेगा लाभ
प्रदेश के हेलिपैडों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट प्रस्तावित हैं। इनमें 10 हेलीपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में भी हेलीपोर्ट बनाया जाएगा जिससे उद्योगों को लाभ होगा। हरिद्वार के सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में हेलीपोर्ट बनाया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने प्रदेश […]