भानियावाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। टेंडर होने के बाद भारत सरकार से वन मंजूरी भी मिल चुकी है। अब कुछ औपचारिकताओं के बाद फरवरी तक फोन लेन का काम शुरू होने की उम्मीद है। भानियावाला-ऋषिकेश 20 किलोमीटर लंबे फोर लेन को लगभग साढ़े पांच सौ करोड़ की लागत से बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए भानियावाला मुख्य बाजार में जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुछ माह पूर्व भानियावाला बाजार का ध्वस्तीकरण भी पूरा कर लिया गया है। ध्वस्तीकरण के बाद फोर लेन के लिए टेंडर जारी किए गए थे। लेकिन, रानीपोखरी में डांडी से लेकर नटराज चौक से पहले वन विभाग के बैरियर तक मार्ग चौड़ीकरण के लिए पेड़ों के कटान की मंजूरी भारत सरकार से ली जानी थी। यह मंजूरी भी करीब दो हफ्ते पहले मिल चुकी है। फोर लेन बनाते समय डांडी से आगे जंगल में सात मोड़ और अन्य तीव्र मोड़ों को भी सीधा किया जाएगा। जंगल में चार हाथी पास भी बनाए जाएंगे। इससे हाथियों और दूसरे वन्यजीवों को जंगल में आवाजाही करने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि वन मंजूरी मिलने के बाद फरवरी तक फोन लेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Related Posts
चारधाम यात्रियों के फर्जी पंजीकरण मामले में चार एजेंट हरिद्वार से गिरफ्तार
चारधाम यात्रियों के फर्जी पंजीकरण मामले में चार एजेंटों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, फर्जी पंजीकरण की मास्टरमाइंड महिला पहले से जालसाजी के मामले में हरिद्वार जेल में बंद है। कोतवाली पुलिस उसे पूछताछ के […]
ग्रामीणों की पीड़ा: बेबस आंखें…खस्ताहाल सड़क दे रही है जख्म, मौत से जूझते रोगी पूछ रहे कब पहुंचेगी रोड
अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के 1300 से अधिक गांवों के ग्रामीण अब भी मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए तीन से 10 किमी की पैदल दूरी नाप रहे हैं। सड़क के अभाव में ग्रामीण महंगाई की मार सहने के लिए मजबूर हैं। खबर में पढ़िए लोगों की पीड़ा… उत्तर प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए […]
भकुंट भैरव में जूते पहन मूर्ति को किया स्पर्श, दानपात्र से छेड़छाड़, वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
केदारनाथ धाम के भुकुंट भैरवनाथ मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करते और मंदिर प्रांगण में जूते लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है। मामले में ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। केदारनाथ धाम स्थित भकुंट भैरव […]