थाना रायवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग वाहनों में भरकर ले जा रहे 20 मवेशियों को छुड़वाया। पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके तहत पुलिस टीम ने पशु तस्करों, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग शुरू की। चार जनवरी को देर रात हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर सत्यनारायण मंदिर और प्रतीतनगर तिराहा पर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया गया।सत्यनारायण मंदिर पर पुलिस टीम ने नेपाली फार्म से हरिद्वार की ओर जा रहे एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली। ट्रक में 13 भैंस थे। रस्सियों से उनके पैर, सींग व गर्दन को बांधकर बर्बरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। वहीं प्रतीतनगर तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टाटा पिकअप को रोक कर चेक किया। उसमें सात भैंस को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस पशुओं को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले गई, जहां मेडिकल परीक्षण किया गया। पुलिस ने मानूबास थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार निवासी सहदाब, थाना कलियर हरिद्वार निवासी मशरूर उर्फ मुन्ना, जलालपुर पो. इस्लामाबाद थाना बडापुर नगीना, बिजनौर निवासी मेजर सिंह और मोहल्ला कलालान थाना नगीना जिला बिजनौर निवासी अयान चारों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
Related Posts
हरिद्वार पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, हरकी पैड़ी पर की पूजा-अर्चना, गंगा आरती में हुए शामिल
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने हरकी पौड़ी पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। इसके साथ ही गंगा आरती में शामिल होकर देश-प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें गंगा पूजन का अवसर मिला है।
हर्षिल सेब महोत्सव के शुभारंभ पर पहुंचे राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह, काश्तकारों को सराहा
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेनि.) गुरमीत सिंह हर्षिल राज्य स्तरीय सेब महोत्सव में काश्तकारों को सराह राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेनि.) गुरमीत सिंह बुधवार को हर्षिल में राज्य स्तरीय सेब महोत्सव एवं वाइब्रेंट विलेज परिचर्चा कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने महोत्सव में लगाए गए सेब स्टाल सहित विभिन्न विभागों के स्टालों निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेब उत्पादक काश्तकारों को […]
चकराता लोखंडी में वाहन हादसा…घूमने निकले थे छह दोस्त, तेज रफ्तार कार पैरापिट तोड़ खाई में गिरी
चकराता लोखंडी के पास सुबह एक वाहन हादसा हो गया। देहरादून से चकराता की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थे। पांच दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो […]