सीएम धामी ने चकरपुर स्टेडियम का किया लोकार्पण, बोले- प्रदेश की साख बढ़ाएगा राष्ट्रीय खेल

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चकरपुर स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान कहा कि खेल न केवल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इनके माध्यम से युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और संघर्षशीलता जैसे गुणों का भी विकास होता है। CM Dhami inaugurated Chakarpur Stadium in khatima

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चकरपुर स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान कहा कि खेल न केवल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि इनके माध्यम से युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और संघर्षशीलता जैसे गुणों का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। इस बार के राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड की साख को मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि खटीमा की माटी और यहां के लोगों से मुझे जो ऊर्जा और प्रेरणा मिली है, उसी के बल पर मैं, प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के शुरू से ही खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने की मजबूत नींव रखी। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत खेलों में भी नई ऊंचाइयों को छू रहा है और वैश्विक मंच पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रहा है। कहा कि प्रदेश में नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी, आवासीय स्पोर्ट्स कॉलेजों के खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण, शिक्षा व खेल छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। सीएम धामी ने कहा कि शीघ्र ही राज्य में एक खेल विश्वविद्यालय स्थापित होगा। इनमें खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *