जमीन बेचने के नाम पर अल्मोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर जमीन मालिक संभल निवासी महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इनमें से दो लोगों ने तो पीड़ित को रकम वापस दिलाने का झांसा देकर भी 70 हजार रुपये ठग लिए। ठगी के शिकार धारकी तुनी, अल्मोड़ा निवासी गोपाल सिंह हुए हैं। उनकी नवंबर 2021 में मुलाकात भौना बहेड़ी के रहने वाले सुखा सिंह और दिल्ली के द्वारिका निवासी रंजीत सिंह रौतेला से हुई थी। इन दोनों ने गोपाल सिंह को डालनवाला में 12 बीघा जमीन दिखाई। उन्हें बताया गया कि इस जमीन की मालिक संभल के मोहल्ला अमान खेल सरायतरीन की रहने वाली जरीना बेगम हैं। वह इसे बेचना चाहती हैं। इस पर गोपाल सिंह की जरीना बेगम और उसके बेटे मकसूद खान से बात कराई गई। जरीना ने गोपाल सिंह से कहा कि यदि वह जमीन खरीदना चाहते हैं तो अनुबंध के समय 50 लाख रुपये देने होंगे। उन्हें बताया गया कि इस जमीन को दिल्ली निवासी वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल, फरीदाबाद निवासी नरेश कुमार, दिल्ली निवासी रंजीत सिंह और शशिकांत सिंह भी आपस में खरीदने की सोच रहे हैं। इस पर गोपाल सिंह ने सभी से मुलाकात कर जरीना बेगम को 29 नवंबर 2021 को 50 लाख रुपये दे दिए गए। जमीन की रजिस्ट्री के लिए तीन महीने बाद की तिथि तय हुई। लेकिन, तय तिथि पर जरीना बेगम देहरादून नहीं आईं। बार-बार उनसे संपर्क किया गया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इस पर उन्होंने सुखा सिंह और रंजीत सिंह रौतेला से अपने पैसे वापस दिलाने को कहा। इन दोनों ने भी पैसे वापस दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये ले लिए, लेकिन रकम नहीं दिला पाए। एसएचओ डालनवाला मनोज मैनवाल ने बताया कि इस मामले में सुखा सिंह, रंजीत सिंह रौतेला, जरीना बेगम, उसका बेटा मकसूद खाना, वीरेंद्र सिंह, बाबूलाल, रंजीत सिंह और शशिकांत के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Related Posts
प्लाटिंग के लिए काटे लीची के तीन पेड़
क्षेत्र में फलदार पेड़ों का अवैध कटान का सिलसिला नहीं रुक रहा है। नवादा रोड के हरिपुर क्षेत्र में लीची के तीन पेड़ों को काटा गया है। लच्छीवाला वन रेंज अंतर्गत नवादा रोड हरिपुर में एक प्लाट में लीची के तीन पेड़ों को रातों रात काट दिया गया। पेड़ काटने के लिए कोई अनुमति भी […]
सल्ट-मरचूला एसएच पर 3.35 करोड़ से होगा हॉटमिक्स, गड्ढों से मिलेगी मुक्ति
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले प्रमुख सल्ट-मरचूला हाईवे पर जल्द हॉटमिक्स होगा और यात्रियों, पर्यटकों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। लोनिवि को इसके लिए 3.35 करोड़ की मंजूरी मिल गई है। विभाग का दावा है कि जल्द यात्रियों को बदहाल सड़क से मुक्ति दिलाकर उनकी आवाजाही सुगम बनाई जाएगी। सल्ट-मरचूला सड़क कुमाऊं […]
69 लाख में गोशाला का सौंदर्यीकरण, बैठी विभागीय जांच
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक क्षेत्र में वेद निकेतन के समीप बनी पंचायती गोशाला के सौंदर्यीकरण पर शासन स्तर से जांच बैठ गई है। इसके लिए जांच समिति का गठन किया गया है। जांच समिति इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी उसके बाद ही शेष राशि का भुगतान होगा। मई 2023 में जी-20 कार्यक्रम के दौरान नगर […]