Almora Bus Accident: हादसा इतना भयावह कि बस को काटकर निकालने पड़े शव… पत्थर से टकराकर पिचक गई थी पूरी गाड़ी

अल्मोड़ा में बस खाई में गिर गई। हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 27 घायल हैं। कूपी बैंड पर हुए भीषण बस हादसे के बाद शव जहां-तहां बिखरे थे।

अल्मोड़ा के जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 घायल हैं। रामनगर अस्पताल से छह यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया। 11 को अन्य जगह रेफर किया गया है। नौ लोग रामनगर अस्पताल में उपचाराधीन हैं। खतरनाक मोड़ पर बस मोड़ते समय कमानी टूटने को हादसे की वजह बताया जा रहा है। गढ़वाल मोटर यूजर्स कोऑपरेटिव सोसायटी (यूजर्स) की 42 सीटर बस में 63 यात्री सवार थे। हादसे में 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में दस महिलाओं के अलावा बुजुर्ग और बच्चे भी हैं। बस पौड़ी गढ़वाल के किनाथ से सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे रामनगर के लिए चली थी। त्योहार की वजह से यात्री ज्यादा थे, जिससे बस ओवरलोड हो गई। करीब आठ बजे मरचूला के कूपी बैंड के पास चालक ने तीव्र मोड़ लेने का प्रयास किया तभी बस की कमानी टूट गई और वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

Uttarakhand Almora Bus Accident The accident was so horrific that bodies had to be taken out by cutting bus

हादसा इतना भयावह था कि बस को काटकर शव निकालने पड़े
बस जब खाई में गिरी तो नीचे पत्थर से टकराकर वह पिचक गई। इसमें सवार यात्री बस की चेसिस में दब गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने अपने प्रयास से बस में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। करीब एक घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तो जवानों ने कटर के जरिये बस की चेसिस काटकर शवों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हादसे के तुरंत बाद कटर मिल जाता तो और यात्रियों को बचाया जा सकता था। बस में फंसे कई यात्रियों ने बाहर निकलने की आस में दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *