जानकारी के मुताबिक आपके बता दें कि हाल ही में जिलाधिकारियों को ये निर्देश भेजे गए कि UP में अब SC-ST की जमीन बेचने के लिए प्रोसेस को बदल गया है। जमीन खरीदने के लिए अब ग्राहक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। चलिए जानते है इस आदेश के बारे में डिटेल में.उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति की जमीनों को बेचने की अनुमति अब ऑनलाइन दी जा सकेगी। राजस्व परिषद ने इसके लिए https://bor.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही तय सीमा से अधिक खरीदी गई जमीनों को विनियमित करने की अनुमति भी अब ऑनलाइन दी जा सकेगी। सचिव एवं आयुक्त राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता में दी गई व्यवस्था के आधार पर डीएम द्वारा अनुसूचित जाति के भूमिधर को गैर अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जमीन बेचने, दान देने, बंधक या पट्टे पर देने की व्यवस्था की गई है। डीएम अब ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही इसकी अनुमति देंगे। दी गई सुविधा के मुताबिक आवेदनकर्ता मोबाइल से आवेदन करना चाहता है तो उस नंबर को पंजीकृत करना होगा। इसके बाद उसके पास ओटीपी आएगा। इसे भरने के बाद फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। एसडीएम आवेदन को जांच रिपोर्ट लगाकर डीएम को अग्रसारित करेंगे। जांच के लिए तहसीलदार या नायब तहसीलदार नामित करेंगे।
Related Posts
रामलीला मंचन के लिए जमीन न मिलने पर प्रदर्शन
केलाखेड़ा। रामलीला मंचन के लिए जमीन आवंटन नहीं होने से नाराज रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आक्रोश जताते हुए आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही। मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक खुशाल सिंह ने भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। नगर में करीब 40 वर्षाें से अस्थायी भूमि पर […]
जल्द बन जाएगा मंडी समिति का भवन, काश्तकारों को मिलेगा लाभ
नौगांव (उत्तरकाशी)। छह माह के भीतर नवनिर्मित मंडी समिति का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। धारी वल्ली में 0.547 हेक्टेयर भूमि पर 9.90 करोड़ लागत से निर्माणाधीन मंडी समिति के भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। मंडी समिति ने निर्माणाधीन भवन में फसलों की बिक्री के लिए कुल 16 दुकानें तैयार की गई […]
60 लाख की लागत से बनेगा बहुउद्देश्यीय भवन, हुआ भूमि पूजन
बाजपुर। पीएम जनमन योजना के तहत गांव बन्नाखेड़ा में 60 लाख की लागत से बहुउद्देश्यीय भवन बनाया जाएगा। सोमवार को भूमि पूजन शुरू किया गया। गांव बन्नाखेड़ा स्थित शिव मंदिर परिसर की भूमि में बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ मंदिर कमेटी अध्यक्ष कुलविंदर सिंह किंदा, सचिव हीरा शर्मा, सिंचाई विभाग के एई मदन मोहन […]